Posts

Showing posts from August, 2025
अजमत-ए-सुफिया – सूफी विरासतों को जीवित रखने की एक राष्ट्रीय पहल अजमत-ए-सुफिया – सूफी विरासतों को जीवित रखने की एक राष्ट्रीय पहल वीडियो अपलोड करें: अजमत-ए-सुफिया: सूफी धरोहरों की सेवा में समर्पित एक मिशन "अजमत-ए-सुफिया" एक राष्ट्रीय सूफी मिशन है जिसका उद्देश्य भारत और आसपास के देशों में स्थित दरगाहों, खानकाहों, मजारों और अन्य सूफी स्थलों की सेवा, संरक्षण और प्रचार करना है। यह मिशन न सिर्फ धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों से जुड़ा है, बल्कि भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब को भी जीवित रखने का कार्य कर रहा है। उद्देश्य: सूफी स्थलों की सफाई, सुरक्षा, और जीर्णोद्धार कराना। मजारों व दरगाहों की खिदमत व प्रचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाना। सूफी संस्कृति से जुड़े साहित्य, इतिहास, किताबें, व रिसर्च को बढ़ावा देना। दरगाहों पर आने वाले जायरीनों को बेहतर सुविधा देना। युवाओं में सूफी सोच, मोहब्बत, भाईचारा और तौहीद का संदेश फैलाना। क्यों जरूर...